Virat- Anushka Reception में जब Shahrukh ने Anushka को सुनाया Dialogue और हैरान रह गए Virat|वनइंडिया

2017-12-27 40

Virat Kohli and Anushka Sharma hosted the biggest names in Bollywood at their wedding reception in Mumbai on Tuesday.There was Amitabh Bachchan, Priyanka Chopra, Kangana Ranaut, AR Rahman, Rekha, Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai, Ranbir Kapoor and more. Virat and Anushka’s photo with her Ae Dil Hai Mushkil co-star Ranbir Kapoor is especially going viral, for recreating a famous pose from the film.

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा मुंबई में रिसेप्शन था... ये रिसेप्शन बॉलीवुड के सितारे औक क्रिकेटरों का संगम भी था... पार्टी में सचिन तेंदुलकर, धोनी से लेकर शााहरुख और बिग बी तक बड़े स्टार्स मौजूद थे...वैसे तो पार्टी में हर सितारा चमक रहा था.. लेकिन पार्टी का असली समां बांधा शाहरुख खान ने... शाहरुख ने माइक संभाला आस पास स्टार ऑफ द ईवनिंग अनुष्का और विराट को खड़ा किया और उनसे थोड़ी मस्ती ली... शाहरुख ने इस दौरान विराट को अपनी और अनुष्का की फिल्म ‘जब तक है जान’ का एक डायलॉग बोलने को दिया...इस पर अनुष्का जोर से हंस पड़ती हैं... विराट भी शरमा कर हंसने लगते हैं... इसके बाद अनुष्का विराट को स्वीट सा किस करती हैं... शाहरुख पार्टी में विराट के सामने अनुष्का के हाथ पर किस करते हुए भी नजर आए... शाहरुख जैसे ही पार्टी में आते हैं विराट अनुष्का से मिलते वक्त वह अनुष्का के हाथ पर किस करते हैं.. और शाहरुख अनुष्का और विराट के साथ जमकर नाचते भी दिखे